Thursday, 17 March 2011

लकड़ी की महता !!

हमारे दैनिक जीवन में लकड़ी की महता को बताने की आवश्यकता  नहीं है ! आदिकाल से लकड़ी जीवन का अभिन्न हिस्सा रही है !  पर आज कल जिस गति से पृथ्वी पर पेड़ों की कटाई हो रही है वो एक गंभीर चिंता का विषय है ! भारत में पूर्णतया रोक लगा देने के बावजूद चोरी छुपे पेड़ों की कटाई होती ही है ! आज कल विशेषकर  जो लकड़ी आयात होती है वो मलेशिया,  या अफ्रिका के घाना जंगल से अधिक होती है ! अपनी महता के हिसाब से इनको कई प्रकारों में विभाजित किया गया है ! गुजरात के गाँधीधाम में प्रचुर मात्रा में ये लकडिया उपलब्ध हैं !